Reported By: Farendra Pandey
Published on: Jul 9, 2021 | 10:07 PM
754
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय नगर के बंदेलीगंज छोटी गण्डक नदी के पुल पर देर शांय एक महिला ने अपने बच्चे के साथ छलांग लगा दी ।
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के साथ पूरा नदी छान लिया लेकिन शव नही मिला।
मालूम हो कि कोठीभार थाना क्षेत्र के बडहरा महंथ निवासी मनीषा पत्नी मोहन उम्र 29 वर्ष अपने 2 बच्चों के साथ कप्तानगंज कस्बे के बन्देलीगंज चौराहा स्थित छोटी गंडक नदी पर शुक्रवार की देर रात पहुंची और अपनी गोदी में लिए एक छोटे बच्चे को लेकर नदी में छलांग लगा ली, वही एक बच्चा पुल पर ही रह गया।
नदी पुल से बच्चा रोते हुये चौराहे पर आकर लोगो को बताया तब काफी लोग पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय ने गोताखोरों के साथ पूरा नदी में शव को खोजने का प्रयास किया। समाचार लिखे जाने तक महिला के शव का पता नहीं चल सका।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक गोपाल पाण्डेय ने बताया कि महिला व साथ में बच्चे के शव को खोजबीन की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस