Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 15, 2021 | 8:20 PM
571
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी छेड़खानी व मार पीट तथा धमकी से पीड़ित महिला दर दर भटकने के पश्चात न्याय न मिलने की दशा में सांसद जन सुनवाई केन्द्र कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप न्याय की गुहार लगाई है।
उक्त गांव निवासिनी महिला ने सांसद जन सुनवाई केंद्र पर अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसका पति रोजी रोटी हेतु दो माह पूर्व बाहर चले गए तभी से ही गांव का एक ब्यक्ति उस पर गलत नियत रखता है इसी दौरान बीते 25 अगस्त को सुबह 6 बजे के करीब मैं नित्य कर्म हेतु गांव के बाहर जा रही थी तो उक्त ब्यक्ति मुझे रास्ते मे घेर कर मेरे साथ छेड़खानी करने लगा जिसका मैने बिरोध किया तो उक्त ब्यक्ति गोलबंद हो मेरे साथ मारपीट किया तथा भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान माल की धमकी दी।जिसकी सूचना मेरे द्वारा स्थानीय थाने को दी गई ।फिर मैने पुलिस अधीक्षक कुशीनगर को भी प्रार्थना पत्र सौप न्याय की मांग किया है।जिससे आजिज हो कर आप आप श्रीमान जी से न्याय की गुहार लगा रही हूं।मामले को सज्ञान में लेते हुए सांसद विजय कुमार दुबे ने थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को जांच कर कार्यवाई के लिए निर्देशित किया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पटहेरवा