कप्तानगंज/कुशीनगर। कस्बे के बंदेलीगंज के निकट सड़क के किनारे बैठी महिलाओं व बच्चे को तेज रफ्तार की कार ने डिवाइडर पार कर रौंद दिया। जिसके कारण ईलाज के दौरान चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी। जबकि उसकी रिस्तेदार में आयीं 30 वर्षीय महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।
कप्तानगंज कस्बे के निकट सील, चाकी बनाने वाले परिवार के सदस्य गर्मी से निजात पाने के लिए सड़क किनारे बैठी थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार संख्या यूपी 57 बीसी 0765 में डिवाइडर को पार करते हुए नीम के पेड़ को तोड़ते हुए सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को रौंद दिया। चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
जबकि घायल राज पुत्र अमरनाथ उम्र 4 बर्ष व उसकी रिस्तेदार सीमा पत्नी संदीप को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला की गम्भीर स्थिति को देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…