कुशीनगर । शनिवार को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 के तहत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान के प्रति प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उदेश्य से मिशन शक्ति के तृतीय चरण की शुरुआत की गयी जो दिनांक 21.08.2021 से 31.08.2021 तक चलेगा।
इस अवसर पर जनपद कुशीनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुशीनगर पुलिस से दस महिला पुलिसकर्मियो को सराहनीय कार्यो के लिये समान्नित किया गया।
1.म0का0 ज्योति यादव थाना महिला थाना जनपद कुशीनगर
2.म0का0 शिवांगी तिवारी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर
3.म0का0 प्रियंका सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर
4.म0का0 शशि सिंह थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
5.म0का0 पूर्णिमा शुक्ला थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर
6.म0का0 अंजली सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
7.म0का0 क्षमा सिंह थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर
8.म0का0 विन्दू यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर
9. म0का0 स्वाति दूबे थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर
10.म0का0 बेबी थाना हनुमानंगज जनपद कुशीनगर को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि महिलाओं के समस्याओं की सुनवाई हेतु जनपद के प्रत्येक थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है जिसमें दो-दो महिला पुलिस कर्मी को नियुक्त किया गया है।महिलाओं की शिकायतों पर जनसुनवाई कर तत्काल पीली पर्ची दी जाती है तथा प्रकरण का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जाता है तथा शिकायतों के निस्तारण के पश्चात शिकायत कर्ता से फीडबैक भी लिया जाता है।
शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण बीट पुलिस अधिकारी (BPO) के द्वारा समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण किया जाता है ।महिला पुलिस कर्मियों की थानों के बीटों पर नियुक्ति की गयी है ताकि महिला पुलिस कर्मी थाना पुलिसिंग के अन्य क्षेत्रों में भी अपनी सहभागिता बनाये रखें ।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या या दिक्कतों के समाधान के लिए पुलिस विभाग सदैव तत्पर रहेगा। आकस्मिकता की स्थिति में विभिन्न हेल्प लाईन नं0-1090(वूमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्प लाइन),108 (एम्बुलेंस सेवा), 1076 (मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा),1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा) की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।
इस प्रकार पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति फेज-3 दिनांक 21.08.2021 से 31.08.2021 तक,जनपदीय पुलिस द्वारा किये जाने वाले कार्य व रुप-रेखा को बताया गया और सभी विभागों को एकसाथ मिलकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि मिशन शक्ति फेज-3 के उद्देश्य को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा सके।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…