Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 16, 2021 | 5:52 PM
614
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तहसील क्षेत्र कसया अंतर्गत ग्राम सभा हाटा, फाजिलनगर में श्रम विभाग के तरफ से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत 29 नवम्बर 2021 बुद्धा पार्क रविनगर पड़रौना को सामूहिक विवाह के लिए जागरूक किया गया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया गया कि जो श्रमिक उप्र भवन एव अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत संचालित कन्या विवाह अनुदान सहायता योजना के तहत सामूहिक विवाह के लिए 100 दिन पूर्व पंजीकृत श्रमिक उनके लड़की की शादी करनी हो तो वे कार्यालय में सम्पर्क कर अपना आवेदन करे श्रमिको को मिलेगी 75 हजार रुपया बीओसीडब्ल्यू के कर्मचारी शशि शेखर मिश्र ने बताया कि श्रमिक अपना आधार कार्ड, श्रमिक कार्ड, परिवार रजिस्टर, दो फ़ोटो, वधू के 18 वर्ष होने के प्रमाण पत्र, वर के 21 वर्ष होने के प्रमाण पत्र, सहमति प्रमाण पत्र व घोषणा पत्र 90 दिन काम करने के प्रमाण के साथ अपना आवेदन सम्बन्धित श्रम विभाग कसया हाटा व पड़रौना जमा करने की अपील की। सामूहिक विवाह कुशीनगर में आयोजित किया जा रहा है साथ ही श्रमिको से अपील किये की अधिक से अधिक संख्या में जिनके पुत्री के शादी करनी हो वे कार्यालय से सम्पर्क कर आवेदन करें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान कमलनयन सिंह रामेश्वर दिवाकर महेश प्रहलाद प्रसाद राजेन्द्र प्रसाद कोमल सिंह उमेश यादव प्रभावती देवी आरती देवी सिमरिख देवी आदि उपस्थित रहे।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया