Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 18, 2021 | 7:06 PM
681
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शनिवार सहायक श्रम आयुक्त कुशीनगर विजय प्रताप यादव ने बताया कि भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय शक्ति भवन नई दिल्ली द्वारा असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराकर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस क्रम में असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराने हेतु कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त कुशीनगर, कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी हाटा, कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी कसया में नियमित रूप से कैंपों का आयोजन कर पंजीयन की कार्यवाही की जा रही है।
अतः सहायक श्रम आयुक्त ने सभी असंगठित क्षेत्र के कर्मकार बंधुओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने श्रम पंजीकरण कराने व जानकारी हेतु उक्त कार्यालय या दिए गए निम्न नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।
Topics: पड़रौना