News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: जी आज भी इंसानियत जिंदा है—हुआ क्या पढ़े!

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 8, 2021 | 8:24 PM
701 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: जी आज भी इंसानियत जिंदा है—हुआ क्या पढ़े!
News Addaa WhatsApp Group Link

पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया तिराहा पर जलपान की दुकान चलाने वाले युवक ने आज लाखो के आभूषण से भरे पर्स को उसके मालिक को वापस दे ईमानदारी की जो मिसाल पेश की,जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।वहीं अपना सामान वापस पा दंपत्ति के भी खुशी का ठिकाना न रहा।

आज की हॉट खबर- तरयासुजान : अंतर प्रांतीय शराब तस्कर गिरफ्तार,अवैध देशी शराब बरामद

आज के अर्थ प्रधान युग में जहां अधिकतर लोग धन को ही विशेष रूप से महत्व देते हैं,धन के लिए कुछ भी कर गुजरने को तत्पर हैं वहीं पर आज के भागम भाग युग में भी ईमानदारी अभी जिंदा है। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के नौरंगिया तिराहा पर स्थित जायसवाल भोजनालय पर शुक्रवार को एक दम्पति जलपान करने के रुके और अपनी पर्स को महिला भूलकर छोड़ दी और वहां से चले गये।स्थानीय थानाक्षेत्र के नौरंगिया गांव निवासी दुकानदार योगेश्वर जायसवाल दुकान का आवश्यक कार्य निपटाने के बाद जब उनकी नजर दुकान के कोने में बैठे हुवे दम्पति के जगह पर पड़ी तो एक लेडीज पर्स देखा। उन्होंने दुकान में बैठे अन्य ग्राहकों और एक दम्पति जोड़े से उस पर्स के विषय में पूछताछ किया पर किसी ने उसे अपना होने से इनकार किया। काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब पर्स को लेने कोई नही आया तो उन्होंने आस पास के दुकानदारों के मौजूदगी में उस पर्स को खोला। जिसमे नकदी, बैंक ऑफ बड़ौदा का पासबुक और आधार कार्ड सहित लाखो रुपये के जेवरात मिले। आधार कार्ड पर पता बिहार राज्य के होने के नाते किसी के पास वहा का सम्पर्क नम्बर नही मिला। सभी लोग उसके मालिक का टोह लेने में व्यस्त थे कि तभी उक्त लेडीज पर्स को लेने एक व्यक्ति आया। उपस्थित जनसमूह के सामने दुकानदार ने उस पर्स के अंदर रखे गए समानो के विषय मे पूछताछ किया। जिसका उन्होंने सटीक जानकारी दिया। सही जानकारी देने के बाद उस पर्स उन्हें सौपते हुवे उसके अंदर रखे गये सभी समानो को सबके सामने पुनः चेक करने को कहा गया। अपने सभी समानो को सुरक्षित पाकर उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुवे ईमानदारी की मिसाल पेश करने वाले दुकानदार को विशेष रूप से धन्यबाद दिया।
पूछताछ ने उन्होंने अपना नाम पप्पू यादव, श्रीपति नगर, थाना पिपरासी (प० चम्पारण) का निवासी बताया। उन्होंने आगे बताया कि वे बिहार राज्य के मछहा गांव में अपने धर्मपत्नी सेम्पू के साथ ससुराल गये थे। ससुराल से वापस अपने घर श्रीपति नगर (प० चम्पारण) जा रहे थे। नाश्ता करने के लिए नौरंगिया तिराहा स्थित जायसवाल भोजनालय पर गये। नाश्ता करने के बाद वहां से वे लोग चले गए। जब वे हनुमानगंज थानाक्षेत्र के बेलवनिया के समीप पंहुचे तब उनके धर्मपत्नी को अपने लेडीज पर्स का ख्याल आया। उन्होंने अपने धर्मपत्नी को बेलवनिया में अपने एक परिचित के घर छोड़कर उक्त दुकान पर पहुचे, अपना सारा सामान सुरक्षित पाने के बाद उन्होंने दुकानदार सहित सभी के प्रति आभार प्रकट किया और ईमानदारी के प्रतीक बने दुकानदार की ईमानदारी का भी तारीफ किया।
दुकानदार योगेश्वर जायसवाल ने बताया कि इस सत्र में लगभग दर्जन भर से भी ऊपर ग्राहकों के द्वारा छोड़े गए समानो को उन्हें वापस किया गया है।

Topics: नेबुआ नोरंगिया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking