Reported By: सुनील नीलम
Published on: Aug 25, 2023 | 4:23 PM
649
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के रुदवलिया चौराहा के समीप कसया-तमकुहीरोड मार्ग पर स्कूटी व बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में स्कूटी सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया। उसे कसया सीएचसी ले जाया गया जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। आज सुक्रवार लगभग 1:30 बजे थानाक्षेत्र के ही ग्राम पंचायत राजापाकड़ (मिश्रौली) निवासी प्रद्युम्न मिश्र उम्र 38 स्कूटी से घर से कसया जा रहा था कि उक्त चौराहा के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज गति अनियंत्रित बाइक संख्या यूपी 57 बीके 0607 स्कूटी से आकर भिड़ गई।
घटना मे प्रद्युम्न के दाहिने हाथ के कोहनी व तर्जनी अंगुली में फ्रैक्चर हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ऐंबुलेंस से कसया सीएचसी भेजवाया व दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। सीएचसी के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
Topics: कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी