Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: May 4, 2025 | 5:34 PM
192
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। रविवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला इकाई के सम्मान समारोह एवं समन्वय बैठक हुई ।
कार्यक्रम के अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह , राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ,एवं दीप नारायण राय और विश्वजीत मणि जिलाध्यक्ष, देवरिया उपस्थित रहे।बैठक में स्व राधेश्याम पांडे के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।प्रदेश उपाध्यक्षों ने संयुक्त रूप से अभिषेक कुमार मिश्रा को जिला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का प्रमाण पत्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने, कोटेदारों की समस्याओं के समाधान और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए व्यापक चर्चा हुई। इस दौरान कोटेदारों के हितों के लिए सड़क से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनरेश दुबे जिला संयोजक और विभूति पाठक जिला महासचिव ने किया। रविंद्र यादव प्रदेश मीडिया प्रभारी ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर धर्मेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष, जुनैद अहमद जिला उपाध्यक्ष, अखिलेश मिश्रा जिला कार्यकारी अध्यक्ष देवरिया, राज मंगल भारती, चंद्रदेव पासवान, रमेश मद्धेशिया, अजय गुप्ता, ओम प्रकाश बरनवाल, राजेंद्र सिंह, चतुर्गुण गिरी,गोपाल पांडेय,सीताराम , रामाज्ञा यादव,जयप्रकाश तिवारी,सुदर्शन प्रसाद,पंजाब प्रसाद,गुड्डू,परशुराम सिंह मनोज यादव,सहित सैकड़ों कोटेदार उपस्थित रहे।
Topics: हाटा