Reported By: Farendra Pandey
Published on: Dec 27, 2023 | 7:02 PM
775
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। बिहार राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर कमलेश्वर मिश्र का वाणिज्य विभाग के प्रवक्ता पद पर चयन हुआ है इनके चयन पर परिवार सहित मित्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है I
मालूम हो कि तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा असना निवासी सर्वदेव मिश्रा के छोटे पुत्र कमलेश्वर मिश्र का प्रारंभिक शिक्षा वोदरवार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई प्रारंभ हुई तथा पंचायत इंटर कालेज बोदरवार से हाई स्कूल की शिक्षा ग्रहण किए, तथा इंटरमीडिएट की की शिक्षा सच्चिदानंद इंटर कालेज से किये और उच्च शिक्षा बीकाम की पढ़ाई को बोदरवार में स्थित भगवंत पाण्डेय पीजी कालेज से संपन्न कर वाणिज्य विषय से एम.काम गोरखपुर के इस्लामिया कालेज से किये एवं बीएड करने के बाद देवरिया के एक निजी विद्यालय में वाणिज्य विषय के प्रवक्ता पद पर सेवा दे रहे थे।
कमलेश्वर मिश्र अपनी इस सफलता को अपने पूज्य बाबा भूतपूर्व प्रवक्ता स्वo पंडित बालेश्वर मिश्र एवं दादी स्वo रामकुमारी देवी की असीम कृपा को मानते हुए अपने पिता सर्वदेव मिश्र और माता श्रीमती निर्मला देवी एवं बड़े भाई आशुतोष मिश्र की प्रेरणा से इस पद तक पहुंचने की बात कही है इनके सफलता पर भाभी श्रीमती बंदना मिश्रा, बहन श्वेता पाण्डेय, भतीजी शांभवी मिश्र, उमेश मणि चौबे,अनिल कुमार पाण्डेय, केशव दत्त मिश्रा, मारकंडेय तिवारी, आदि लोगों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है I
Topics: कप्तानगंज