सपहा/कुशीनगर(न्यूज अड्डा) । कसया क्षेत्र के सपहा चौराहे पर 16 मीटर की LED हाईमास लाईट लग जाने से चौराहे का मार्ग रात्रि मे जगमगा उठी है,साथ ही चौराहे पर स्थित दुकानें भी प्रकाशमय हो गई।आपको बता दे की विगत समय मे लाईट ना होने से राहगिरो को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता था।सपहा चौराहे से चार तरफ सड़के निकलती है।काफी समय से लोगों को परेशानी हो रही थी,यहां पहले शाम होते ही अंधेरा छा जाता था लेकिन अब लाईट लग जाने से नगरवासियो को काफी राहत पहुंची है।नगरवासियो का कहना है कि सपहा की सड़क दूधिया रोशनी से नहा गई है,अधिशासी अभियंता प्रेमशंकर गुप्ता ने कहा कि नगरवासियो की समस्या का निदान करना हम लोगो की पहली प्राथमिकता है।।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…