खड्डा, कुशीनगर। उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार की अगुवाई में गठित राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को ग्राम सभा लखुआ लखुई के रास्ते खाते की भूमि को खाली कर कब्जा मुक्त कराया गया।
खड्डा तहसील क्षेत्र के लखुआ लखुई ग्राम सभा में रास्ते की भूमि गाटा संख्या 696 पर अवैध कब्जाधारियों ने कब्जा कर लिया था। एसडीएम मोहम्मद जफर के संज्ञान में आने पर उन्होंने नायब तहसीलदार लक्ष्मी वर्मा की अगुवाई में राजस्व टीम में कानूनगो श्रीनिवास सिंह, लेखपाल करूणाकरन चौरसिया , बिजेंद्र सिंह, संजय गुप्ता, अमन कौशिक प्रदीप पासवान और राधेश्याम की राजस्व टीम गठित किया और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर पुलिस और राजस्व की टीम ने अवैध कब्जा किए भूमि को खाली कराते हुए ट्रैक्टर से जमीन की जुताई करा कब्जा मुक्त करा दिया है।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…