Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 8, 2024 | 6:12 PM
292
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। नगर के किसान चौक के समीप गौशाला परिसर में पुराना ठाकुर जी के मंदिर के संत अच्छे लाल शर्मा के नेतृत्व में भगवान कृष्ण की बरही बड़े धूमधाम से मनाया गया तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें देर रात्रि तक सैकड़ों श्रद्वालु प्रसाद का ग्रहण किये। इस मौके पर राम जानकी मंदिर के महंथ पंजाबी बाबा ने कहा कि भगवान कृष्ण सबके रक्षक हैं वे जब अपनी बहन द्रोपदी के बुलावे पर आ सकते हैं तो भक्तों के दुख की घड़ी में क्यों नहीं।
भंडारे में अभिषेक उर्फ सोनू खेतान,विजय वर्मा,मणि चन्द वर्मा,कृष्ण मोहन ठकरिया राजेश वर्मा,बेबी किन्नर, केदार वर्मा सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।
अंत में मंदिर के मंहथ संत अच्छेलाल शर्मा ने पंजाबी बाबा, मणि चन्द वर्मा,विजय वर्मा,अजय खेतान,गोलू मिश्रा को अंग बस्त्र देकर सम्मान किये तथा सभी आये आगन्तूकों का आभार व्यक्त किये।
Topics: कप्तानगंज