Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 31, 2021 | 9:31 PM
789
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। कस्बे के लाल चौक से गुजर रही एन एच 730 पर बने गड्ढो को एन एच के कर्मचारीयो ने मंगलवार को गिट्टी डाल कर बराबर किया वही एक माह बाद अक्टूबर मे पक्का निर्माण की बात कही ।
विदित हो कि न्यज अड्डा ने अपने 30अगस्त को सुबाष चौक से रेलवे ढाला के उस पार सड़क टुटकर गढ्डे में तब्दील के नाम से खबर प्रमुखता से चली, जिसको विभाग ने गम्भीरता से लेते हुये सड़क के गढ्ढो में गिट्टी डाल कर युद्ध स्तर पर बनाना शुरू कर दिया विभाग की तरफ से मौजूद कर्मचारियों ने कहा सडक के गड्ढों को भरा जा रहा है अक्टूबर माह में पक्का सडक बनेगा रेलवे से अनुमति न मिलने के कारण विलम्ब हो रहा था अब अनुमति मिल गयी है।
नगर सहित क्षेत्र के लोगों ने न्यूज अड्डा को धन्यवाद दिया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज