Reported By: सुनील नीलम
Published on: Sep 10, 2025 | 7:43 PM
207
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। कुशीनगर। कुशीनगर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नियामत अली ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कुशीनगर को सौंपा। ज्ञापन में विशेष रूप से वित्तविहीन (नॉन एन्डेड स्कूल) माध्यमिक विद्यालयों में कारण ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन में आ रही कठिनाइयों का समाधान किया जाए।, मान्यता की शर्तों में छूट प्रदान की जाए।, कक्षा 9 व 11 का शुल्क शासकीय आदेशों के अनुसार वापस किया जाए। साथ ही संघ का कहना है कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं कार्यरत शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की कठिन आर्थिक स्थिति पर प्रकाश डाला गया है। संघ ने बताया कि ऐसे विद्यालयों में 70 से 80 प्रतिशत तक सहायता मिलने की स्थिति है, फिर भी शिक्षकों का वेतन व अन्य भत्ते अनियमित व असुरक्षित हैं। इसके कारण वे मजबूर मजदूरों के समान स्थिति में काम कर रहे हैं। प्रमुख मांगों में माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षक व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को सम्मानजनक मानदेय नियमित राजकोष से दिया जाए।, इन शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाई जाए।, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली एवं नेटवर्क की समस्याओं के हुआ तो शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ने की आशंका है। नियामत अली ने आग्रह किया है कि सरकार गंभीरता पूर्वक इन मुद्दों पर विचार कर तत्काल समाधान करे, जिससे शिक्षक वर्ग का मनोबल बढ़े और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार सुनिश्चित हो सके।
वहीं उक्त मौके पर महामंत्री श्रीराम यादव, नंदकिशोर यादव, इमरान अली, सद्दाम हुसैन मीडिया प्रभारी कुशीनगर, शरीफ अंसारी, शकूर, नियाजुद्दीन अंसारी, रामाधार सिंह यादव, धर्मनाथ यादव ब्लाक अध्यक्ष तमकुही, महेंद्र सिंह, शंभू शरण सिंह, सवरू यादव जिला उपाध्यक्ष कुशीनगर आदि भारी संख्यां शिक्षक उपस्थित रहे।
Topics: तुर्कपट्टी