कुशीनगर। सोमवार को सरकारी कार्यालयों में महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई,कसया मे महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कसया तहसील,पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय कसया, थाना कसया,शिक्षण संस्थान समेत अन्य सरकारी संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सोमवार को एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह द्वारा तहसील कसया मे सीओ कसया कुंदन सिंह द्वारा सीओ कार्यालय कसया में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी की 154वीं जयंती तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 119वीं जयंती के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया।उसके उपरांत तत्पश्चात दोनों महान विभूति की चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई,तत्पश्चात सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस दौरान गोष्टी का आयोजन किया गया,जिसमे बारी-बारी से सभी ने अपने विचार रखें।
एसडीएम कसया योगेश्वर सिंह ने तहसील कसया पर किया ध्वजारोहण, गांधी चौक पर महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धापूर्वक किया याद
सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह ने तहसील पर ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,राष्ट्रगान के बाद उन्होंने तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई इसके उपरांत सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण किया।कसया गांधी चौक पर भी महात्मा गांधी के प्रतिमा पर उपजिलाधिकारी कसया योगेश्वर सिंह ने माल्यार्पण किया,उपजिलाधिकारी कसया ने कहा कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना चाहिए।हम सभी को गांधी और शास्त्री जी के सिद्धांतों, विचारों एवं आदर्शों को जीवन में आत्मसात करते हुए अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना चाहिए। इस दौरान तहसीलदार नरेंद्र राम,नायब तहसीलदार एकता त्रिपाठी,बृजेश मणि त्रिपाठी सहित लोग मौजूद रहे।
सीओ कसया कुंदन सिंह ने कार्यालय पर किया ध्वजारोहण,दिलाई शपथ
सोमवार 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर सीओ कसया कुंदन सिंह ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के बाद राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर पुलिसकर्मियो को स्वच्छता व सत्यनिष्ठा के साथ राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गयी तथा उनके विचारों का अनुकरण करने व उनके आदर्शो पर चलने के बारे में बताया गया।पुलिस क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने हमें गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा करने का रास्ता दिखाया है। हमें उनके बताए गए रास्तों पर चलना है और अन्यों को भी प्रेरित करना है।