अहिरौली बाजार/कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी एक कलयुगी पुत्र ने संपत्ति को लेकर तीन दिन पूर्व अपने मां पर धारीदार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।जिसे शनिवार को अहिरौली बाजार की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बीते गुरुवार की शाम 5 बजे बृजभूषण दूबे पुत्र स्व: सुरेन्द्र दूबे निवासी बसंतपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर संपत्ति को लेकर अपनी बुजुर्ग माता इसरावती देवी 65 वर्षीय का गला काट कर मौत के घाट उतार दिया था।और घटना के बाद स्वयं आरोपी ने पुलिस को घटना का सूचना दिया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गई थी।आरोपी बृजभूषण दूबे के छोटे भाई के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले के छानबीन में जुट हुईं थीं।फिलहाल पुलिस ने शनिवार को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 101/2025 धारा 103(1)/351(3) भारतीय न्याय सहिंता में वांछित चल रहे अभियुक्त ब्रजभूषण दूबे उर्फ पप्पू पुत्र स्व: सुरेन्द्र दूबे निवासी बसन्तपुर थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर को थाना क्षेत्र के ग्राम घोघरा में अवस्थित बगहाबीर बाबा मन्दिर के समीप से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
तथा उसके निशानदेही पर विशुनपुरा सूखी नहर से एक अदद आला कत्ल चाकू की बरामदगी की गयी जिसके फलस्वरूप मुकदमा उपरोक्त में धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार उपनिरीक्षक जुगेश कुमार आनन्द, कांस्टेबल अनिल यादव,विजय यादव शामिल रहे।
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…
कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…