News Addaa WhatsApp Group link Banner

मानवता हुई शर्मसार: झाड़ियों में रोती-बिलखती मिली नवजात बच्ची

न्यूज अड्डा कसया

Reported By:
Published on: Jan 29, 2025 | 6:03 PM
637 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

मानवता हुई शर्मसार: झाड़ियों में रोती-बिलखती मिली नवजात बच्ची
News Addaa WhatsApp Group Link
  • टीम ने नवजात को संरक्षा में लिया

कसया। यूपी के कुशीनगर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार भोर में कसया थाना क्षेत्र के खरदर पुल (घाघी नदी) के किनारे झाड़ियों में रोती बिलखती नवजात बच्ची मिली है।

आज की हॉट खबर- अनियंत्रित होकर पल्टा ई-रिक्सा, एक घायल

भोर में ग्रामीण नदी किनारे खेत के तरफ गए थे इस दौरान नवजात का रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और नवजात बच्ची को देखकर चौक गए और नवजात को वस्त्र पहनाया और पुलिस को सूचना दी।मौके पर स्थानीय पुलिस, डॉयल 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन पहुंची और नवजात को संरक्षा में लिया एवं सीएचसी कसया भर्ती कराया।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस दौरान हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह,डायल 112 के सिपाही अशोक चौधरी, सुपरवाइजर चाइल्ड हेल्पलाइन मोहन गुप्ता,केश वर्कर सुनीता पांडे, सभासद सूर्यनाथ यादव समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking