Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 21, 2024 | 7:18 PM
405
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव पकड़ी गोसाई में राजस्व टीम के मौजूदगी में एक पक्षकार को दूसरे पक्षकार द्वारा की गई मारपीट की घटना में पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के तहरीर पर पूर्व प्रधान सहित पांच व्यक्तियों के विरुद्ध मारपीट व बलवा का मुकदमा दर्ज किया है।घटना19 नवंबर की बताई गई है।
उक्त गांव के रजनीश चतुर्वेदी ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि 19 नवम्बर के दिन एसडीएम के आदेश पर राजस्व टीम के द्वारा पैमाइश इनके और त्रिलोकी के बीच होने वाला था। वह जैसे ही अपने खेत के पास पहुचा की विपक्षी पूर्व प्रधान दवेन्द्र सिंह उर्फ धुंधी सिह ,त्रिलोकी,और जगदम्बा व दो अन्य लोग उसे गाली देने लगे विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिये। पुलिस ने उक्त तीन नामजद व दो अज्ञात पर शांति भंग सहित विभिन्न धराओ में मुकदमा दर्ज कर जाच कर रही है।
जब कि थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि पीड़ित के तहरीर पर पूर्व प्रधान सहित पाच लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जाच की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी