पिपराइच/गोरखपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के गांव बैलोबाजार निवासी सलमा खातून ने सास ससुर पति ननद पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।
शुक्रवार को बैलों बाजार निवासी सलमा खातून ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी शादी चार साल पूर्व मेरी शादी अख्तर हुसैन के साथ हुआ था। शादी के दौरान मेरे माता पिता ने शादी में यथा स्थिति दान दहेज देकर किया था लेकिन शादी के बाद से ही मेरे पति अख्तर हुसैन,ससुर कुतुबुद्दीन सास शाहजहां खातून,ननद साजिदा खातून द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की चैन को लेकर मारा-पीट करते हैं और जब तक दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल व सोने की चैन नहीं लावोगी तब तक घर में रहने नहीं देंगे।सलमा खातून ने बताया कि इस तरह की मार पीट के कारण आए दिन डायल 112 पर सूचना देकर थक गई हूं।दहेज की मांग पुरा करने की स्थिति में उपरोक्त लोग जान माल की धमकी देते हैं। घटनाक्रम की जानकारी मिलते व इस सम्बन्ध की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार शर्मा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के तहरीर पर उपरोक्त लोगों के बिरुद्व धारा 323,504,506,498ए,दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961,3,4 में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
गोरखपुर। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के…
गोरखपुर । रेलवे सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 99…
गोरखपुर। जीआरपी गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन परिसर में चेकिंग के दौरान दो युवकों को…
गोरखपुर। रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के मोबाइल चोरी,लूट की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने…