

- सांसद विजय दूबे और स्टार रविकिशन की जोर बराबर पर, खूब लगे ठहाके
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के मठियां बुजुर्ग गांव में परंपरागत दंगल में गोरखपुर, बनारस, बिहार सहित क्षेत्रीय पहलवानों ने अपने कला कौशल का प्रर्दशन करते हुए दांव अजमाए। दंगल के मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय और भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने मेला आयोजक सांसद विजय दूबे एवं ब्लाक प्रमुख शशांक दूबे के साथ सुरेंद्र यादव पहलवान बनारस एवं गुड्डू पहलवान कौवाठोर के पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया जिसमें जोड़ बराबरी पर रहा।
मठियां बुजुर्ग में दूबे परिवार द्वारा 95वें वर्ष में शनिवार को दंगल में दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। उपस्थित अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, भोजपुरी सीने स्टार गोरखपुर सांसद रवि किशन, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, भाजपा जिला प्रभारी रमेश सिंह, विधायक विवेकानंद पाण्डेय, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को मेला संयोजक/आयोजक सांसद विजय कुमार दूबे ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मेला में दर्शकों के भारी भीड़ के बीच अजयपाल गोरखपुर, मोनू कौवाठोर, कृष्णा बनारस, विकास बनारस और शिवानंद ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी देकर बाजी अपने नाम की जबकि बंटी मोहद्दीपुर अखिलेश नरकूछपरा, चन्द्रेश मठियां इंद्रेश्वर मोहद्दीपुर, पात्र कौवाठोर अजय मोहद्दीपुर संदीप कौवाठोर रोहित मोहद्दीपुर एवं मुख्य अतिथि द्वारा हाथ मिलवाए सुरेन्द्र बनारस और गुड्डू कौवाठोर की जोड़ बराबर पर रही। मुख्य अतिथि भोजपुरी स्टार सांसद रवि किशन ने अपने संबोधन में दर्शकों को मुखातिब होते हुए कहा कि इस प्राचीन परंपरा और खेल को आगे बढ़ाने में दूबे परिवार का योगदान महत्वपूर्ण है। कुश्ती जैसे प्राचीन खेल के विकास में प्रदेश सरकार की ओर से काफी प्रोत्साहन दे रही है। इस इलाके के लोगों का अपार प्यार और स्नेह को यह परिवार संजोए हुए है। सांसद विजय दूबे ने उपस्थित सभी अतिथियों और कुश्ती दर्शकों का आभार ज्ञापित करते हुए कहा किकुश्ती प्राचीन खेल है, आज के आधुनिकता के दौर में कुश्ती से युवा पीछे हट रहे हैं।
आवश्यक है कि कुश्ती को प्रोत्साहित किया जाए। कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि बच्चों को इस खेल के लिए भी प्रोत्साहित करें। इस दौरान मेला अध्यक्ष आनंद दूबे, युवा समाजसेवी अनुज दूबे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, एएसपी रितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा, चेयरमैन पड़रौना विनय जायसवाल, भाजपा नेता दुर्गेश्वर वर्मा, चेयरमैन छितौनी अशोक निषाद, राधेश्याम दीक्षित, विजय पाण्डेय, संतोष मणि त्रिपाठी, संग्राम सिंह यादव, यशवंत कुशवाहा, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव मेला समिति के राकेश यादव, संतोष यादव, सुनील गुप्ता, रविन्द्र यादव, गोरख यादव, अनुराग प्रताप सिंह, मारुति पहलवान सहित भारी संख्या में दर्शक और पुलिस फोर्स मौजूद रहीं।
संचालन कुणाल राव और रामजन्म तिवारी और रेफरी की भूमिका शोभा यादव पहलवान और रामप्रीत यादव ने निभाई।