कुशीनगर। आज रविवार को जनपद कुशीनगर में पुलिस प्रशासन द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को समर्पित एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली रिजर्व पुलिस लाइन्स, कुशीनगर से शुरू होकर सुभाष चौक होते हुए थाना कोतवाली पडरौना पर संपन्न हुई।
रैली को उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री केशव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती गुंजन द्विवेदी तथा विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस विशेष अभियान में जनपद के अलग-अलग थानों से आई महिला पुलिस कर्मियों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। रैली के दौरान “महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया गया।
मिशन शक्ति-फेज 5.0 का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को न सिर्फ सुरक्षा प्रदान करना है, बल्कि उन्हें सामाजिक, आर्थिक और कानूनी रूप से सशक्त बनाना भी है। इस अभियान के जरिए महिला उत्पीड़न की रोकथाम, अपराध नियंत्रण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
रैली के दौरान महिला पुलिस कर्मियों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति ने इस अभियान को और भी सशक्त बना दिया। यह रैली महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत संदेश बनकर पूरे जनपद में चर्चा का विषय रही।
स्व. माता पाना देवी और पिता रामनरेश की स्मृति में हुआ आयोजन खड्डा, कुशीनगर।…
कुशीनगर । जनपद में अवैध बालू खनन व परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन ने…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंहपुर में बिगत 12दिस्मबर को नवविवाहित की…