Reported By: Ved Prakash Mishra
Published on: Jul 8, 2025 | 6:35 PM
172
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
हाटा/कुशीनगर। स्थानीय तहसील परिसर के सभागार में मंगलवार दोपहर मंडलायुक्त अनिल ढिगरा की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम एक पेड मां के नाम जनपद के अधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की।
इस बैठक के दौरान वृहद वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विभागवार सम्बंधित अधिकारियों से पुछ ताछ की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जनपद में 37लाख पौधौ का वृक्षारोपण बुद्ववार को होना है। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जहा विभागवार जानकारी लेने के बाद सभी अधिकारियों को मुख्य अतिथि के रुप में सांसद विधायक जिलापंचायत सदस्य,ग्राम प्रधान सहित अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि जनपद में वृक्षारोपण कार्य का सभी तैयारियां पुर्ण कर ली गयी है सभी को दिशा निर्देश दिया गया है समय से वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पन्न करावे।
इस दौरान एडीएम वैभव मिश्र,सीडीओ गुंजन द्विवेदी,डीएफ ओ वरुण कुमार, उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह तहसीलदार जया सिंह,नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह सीओ कुंदन सिंह, वन क्षेत्र अधिकारी अमित कुमार सहित अंय विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
Topics: हाटा