Reported By: Farendra Pandey
Published on: May 16, 2025 | 7:17 PM
528
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बा के वार्ड नंबर 17 में मोबाइल टावर के पास जुआ खेलने के आरोप में पुलिस ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी श्री चंद्र भूषण प्रजापति के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी।पुलिस ने बताया कि जुआ खेलने की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की गयी और मौके से आरोपियों को पकड़ा गया। शहर में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है।पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कस्बा चौकी प्रभारी सौरभ द्विवेदी, सब-इंस्पेक्टर अंकित सिंह, कॉन्स्टेबल विनय यादव, कॉन्स्टेबल सुरेश यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
Topics: कप्तानगंज