Reported By: गौतम मुनि तिवारी
Published on: Jul 11, 2025 | 8:03 PM
260
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
मथौली बाजार कुशीनगर । नगर पंचायत मथौली के वार्ड नंबर 12 में स्थित बांका खाद बीज की दुकान का शुक्रवार को सायं काल 5 बजे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने औचक निरीक्षण किया।जिसमें दुकानदार द्वारा यूरिया खाद मूल्य से अधिक दाम पर बेचने की शिकायत मिली थी ।
उक्त दुकान पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पहुंच कर स्टॉक का रजिस्ट्र में लिखें किसानो का मोबाईल नम्बर पर कुछ किसानों से बात किए जिसमें यूरिया खाद में मूल्य से अधिक लेने की बात किसानों ने बताया। कृषि मंत्री ने नाराजगी जताते हुए जिला कृषि अधिकारी को खाद की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने का नोटिस जारी करने को कहां।
इस दौरान जिला कृषि अधिकारी डा० मेनका, सी ओ कुंदन सिंह, कप्तानगंज इंस्पेक्टर घनश्याम प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: मथौली बाजार