खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को मुसहर समुदाय के लोगों ने जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार की अगुवाई में प्रदर्शन किया और नारेबाजी करते हुए तहसीलदार महेश कुमार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।
भारतीय आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को मुसहर समुदाय की महिलाओं एवं पुरुषों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि अधिकांश गांवों में समुदाय के लोग निवास करते हैं लेकिन उनको घरौनी प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया। कई गांवों में किसी की काश्तकारी के जमीन पर उनको बसाया गया है जबकि उनके पास कोई जमीन का कोई प्रमाण पत्र नहीं है जिन्हें कभी भी हटाया जा सकता है। मांग थी कि उन्हें ग्राम पंचायत द्वारा आवासीय पट्टा उपलब्ध कराया जाय।
उन्होंने मांगों का ज्ञापन तहसीलदार महेश कुमार को देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की। इस दौरान राजकिशोर, लड्डू, रीमा, धर्मावती, रामवती, रेखा, धर्मावती, तारा आदि शामिल रहीं।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…