Reported By: Sanjay Pandey
Published on: May 5, 2025 | 9:06 PM
243
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा निवासी एक 20 वर्षीय युवक मुख्य पश्चिमी गंडक नहर सड़क पर भजन छपरा और नवल छपरा के बीच नहर में कूदने का प्रयास करने लगा, राहगीरों के समझाने पर वह हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा। सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने उसे सीएचसी तुर्कहां भर्ती कराया गया।
सोमवार को दोपहर बाद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा गांव निवासी सुनील चौहान पुत्र संतोष 20 वर्ष सायकिल से नहर की सड़क पकड़कर अपने मामा के घर ढोलहा मुसहरी जा रहा था, रास्ते में उसने कोई नशा कर लिया और भजन छपरा के समीप नहर में बार- बार कूदने और आत्महत्या का प्रयास करने लगा। संयोग से नहर में पानी नहीं था, जब राहगीरों की नजर पड़ी तो वह समझाने- बुझाने का प्रयास करते तो युवक बातों को अनसुना कर रहा था। लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी।
पुलिस उसे अपने वाहन से तुर्कहां अस्पताल ले गई जहां स्थिति सामान्य होने पर गांव के ग्राम प्रधान आनंद चौहान को सुपुर्द कर दिया गया।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा