Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 16, 2025 | 9:53 PM
175
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के गड़हिया बसंतपुर गांव के समीप बड़ी गंडक नहर से निकली खजुरिया शाखा में एक लावारिश लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त सहित पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।
खजुरिया शाखा नहर में मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लावारिश लाश देख आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस भी पहुंच गयी। काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त सहित पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है। खबर लिखे जाने तक शव का शिनाख्त नहीं हो सका है।
Topics: खड्डा