हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान रोकथाम जुर्म जरायम में चैक आईपी सोलूशन प्रा0लि0 सोहना रोड गुरुग्राम की टीम के मैनेजर व टीम के सदस्य द्वारा सूचना देने पर मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक संजय दूबे मय टीम ने करीब छः बजे के लगभग नगर के वार्ड नं0 21 गाँधीनगर से गणेश मध्देशिया उम्र 32वर्ष के पास से 115 पीस नकली रैकेट कम्पनी का हारपिक कि बोतल 200 एमएल कुल 23 लीटर बरामद व गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
इस गिरफ्तारी के दौरान उ0नि0 रुपेन्द्र पाल,का0 चन्द्रमा बिन्द,का0 नवनीत सिंहविन्देश्वरी राय मौजूद रहे।
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…
सुकरौली कुशीनगर: मंगलवार को अपरान्ह अपनी मां के साथ इलाज कराने गोरखपुर जाने के…
खड्डा, कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के अतरडीहा गांव में बकाया बिजली बिल वसूली करने…