Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 1, 2021 | 7:03 PM
790
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । नेबुआ रायगंज से पनियहवा जाते समय सेखुई खास गांव में विश्व्नाथ सिंह के घर के समीप अंधा मोड़ पर तेजी से मोटरसाइकिल चला रहे बाइक सवार बाइक को मोड़ नही पाए जिससे खोटही थाना जटहा बाजार निवासी पहलवान दिनेश यादव व साथ बैठे एक अन्य बुरी तरह घायल हो गए जिनको ग्रामीणों की मदद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा भेजवाया गया ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया