Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jun 6, 2021 | 4:35 PM
1367
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पडरौना पनियहवा मार्ग पर सरगटिया गांव के समीप हुई मार्ग दुर्घटना में तेज गति के बोलेरो की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई में जुटी हुई है।
घटना रविवार दोपहर लगभग दो बजे के करीब की है।हनुमान गंज थाना क्षेत्र के छितौनी बलुआ टोला निवासी सौखलाल कुशवाहा का लगभग 20 वर्षीय पुत्र बिजय कुशवाहा अपने साथी रुदल 17 वर्ष के साथ बाइक से पडरौना से घर जा रहे थे कि सरगटीया गांव के समीप पीछे से आ रही तेज गति की बोलेरो ने टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सड़क किनारे चोटिल हो गिर गए जबकि बेलोरो चालक गाड़ी ले कर भागने में सफल रहा ग्रामीणों की सूचना पर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेबुआ नौरंगिया(कोटवा) ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने बिजय कुशवाहा को मृत् घोषित कर दिया।जबकि घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।स्थानीय पुलिस ने शव कब्जे में ले कार्यवाही में जुटी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया पड़रौना हनुमानगंज