Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 2, 2022 | 6:40 PM
435
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में अमन चैन बहाली के मकशद से एस एस बी जवानों संग फ्लैग मार्च कर दिया जनता को शांतिपूर्ण मतदान का भरोसा।
थानापुलिस ने थानाध्यक्ष गिरिजेश कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के पिपरा बाजार ,सुरजननगर,बलकुड़िया,नौरंगिया नेबुआ रायगंज,पकडियार आदि चौक चौराहों पर पैदल गश्त कर फ्लैग मार्च किया। भारी पुलिस बल ने आमजन को आगामी चुनावों के दौरान शांतिबहाली का संदेश देते हुए सुरक्षा का अहसास दिया।इस दौरान एस एस आई रामनयन दुबे,एसआई दीपक सिंह, इन्द्र भान दुबे,मानवेन्द्र सिंह,शिवम राय,आकांक्षा सिंह सहित अधिसंख्य थानापुलिस पुलिस व पैरा मिलिट्री फोर्स मौजूद रही।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया