Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 13, 2023 | 4:08 PM
689
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा बुजुर्ग निवासी एक महिला ने बगल के ग्राम सभा मिठहा माफी के पूर्व प्रधान पर अपने हिस्से की भूमि जबरन कब्जा करने का आरोप लगा तथा जिम्मेदारो को प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी कोई न्याय न मिलने से छुब्ध जिलाधिकारी कुशीनगर को प्रार्थना पत्र सौप न्याय की मांग की अन्यथा की स्थिति में आगामी 18 सितंबर से अपने कुनवे के साथ आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी है।
उक्त गांव निवासिनी तरीकुन नेशा पत्नी शमसुल हक ने जिलाधिकारी को अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उसके पति तीन भाई है जिसमे से बड़े भाई ने अपने हिस्से की जमीन बगल के गांव मिठहा माफी के पूर्व प्रधान रामायण कुशवाहा के हाथ वेच दी।जिसका कब्जा दाखिल भी उनके द्वारा दे दिया गया परन्तु बीते 20 जुलाई को रामायण द्वारा उसके हिस्से की भूमि में बोए फसल को जबरन जोत दिया गया जब उसने उन सब का बिरोध किया तो उक्त लोगो द्वारा उसे मारते पीटते हुए खेत मे चल रहे ट्रैक्टर के आगे जान से मारने की नीयत से फेंक दिया गया।उक्त प्रकरण में मेरे द्वारा स्थानीय स्तर से लगायत जिला स्तर के सभी जिम्मेदारो से मेरे द्वारा अवगत कराया परन्तु अभी तक कोइ न्याययोचित कार्यवाई नही हुई तथा मेरे हिस्से की भूमि भी अब तक उसी के कब्जे में है।उसने अपने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि यदि अब भी उसके साथ अतिशीघ्र साथ न्याय नही किया गया तो आगामी 18 सितंबर से वह अपने कुंनवे के साथ आमरण अनशन पर बैठेगी।