Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 27, 2023 | 7:43 PM
523
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम ने रविवार को थाना क्षेत्र के छितवन बाबा स्थान के पास से एक अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र बिकाऊ साकिन सेवक छपरा जंगल बकुलहा थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1.2 किग्रा. अवैध गांजा कीमत लगभग 24 हजार व एक अदद अवैध तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर की बरामदगी के साथ गिरफ्तार किया है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु.अ.सं. 367/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया है। पकड़े गए आरोपित के विरुद्ध वर्ष 2019 में जानलेवा हमला करने का अपराधिक मुकदमा दर्ज है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक राकेश कुमार यादव, सिपाही अनिल यादव प्रथम, सत्येन्द्र चौहान, राजन चौहान थाना नेबुआ नौरंगिया शामिल रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया