Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Sep 6, 2023 | 8:06 PM
408
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक नेबुआ-नौरंगिया को अपने मालखाने में आबकारी अधिनियम के तहत बरामद की गयी अवैध शराबों को यथाशीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम में क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया ने थाना नेबुआ नौरंगिया पर वर्ष 2016 से 2021 तक कुल 206 मुकदमों में 4765 लीटर बरामद अवैध शराब को नष्ट कराने का आदेश प्राप्त किया गया।
बुधवार को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी खड्डा संदीप वर्मा, ए.पी.ओ. राजेश पाण्डेय जे.एम. कोर्ट लिपिक संदीप कुमार गुप्ता एवं प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव निरीक्षक थाना नेबुआ नौरंगिया ने अन्य सभी की उपस्थिति में थाना परिसर के खाली स्थान पर जेसीवी से गढ्ढा खुदवा कर माल को जमीन में नष्ट कराया गया। मौके पर संतोष कुमार राय सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस नेबुआ नोरंगिया