Reported By: Vishwajeet Rai
Published on: Jun 7, 2021 | 5:57 PM
1100
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के रायपुर बंजरिया में एक माह पूर्व ब्याही गई नवविवाहिता की रविवार रात अज्ञात कारणों से मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज जाँच पड़ताल में जुटी हुई है।
रायपुर बंजरिया निवासी प्रभू गुप्ता के पुत्र धीरज की शादी मई महीने के2तारीख को खड्डा थानाक्षेत्र के बरवारत्नपुर के शेखटोली में राजाराम के पुत्री साबित्री से हुई थी।धीरज एक प्राइवेट बस पर बतौर कन्डक्टर काम करता है।शादी के बाद से रोज घर से आ जाकर काम करता था।प्रतिदिन की भांति रविवार को भी काम से लौटने के बाद पत्नी साथ खाना खा पी कर सो गया।सोमवार की सुबह रोज की भांति परिजन जगने के बाद साबित्री को जगाने लगे।साबित्री के नही जागने पर नौरंगिया स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गये जहाँ चिकित्सक ने साबित्री को मृत घोषित कर दिया।मौत की पुष्टि होने के बाद मृतका के मायके के लोगों को सूचित किया गया।मायके पक्ष से जुटे परिजनों के साथ पूर्व ग्रामप्रधान संजय राव व पवन राव ने दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले हकीकत जानने की कोशिश की।मामला संदिग्ध नहीं होने पर दाह संस्कार की तैयारी हो रही थी कि इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।सूचना पर थानाध्यक्ष मिथिलेश राय क्षेत्राधिकारी शिवाजी सिंह और नायब तहसीलदार रबि यादव ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।हालांकि मृतका के बाप और भाई किसी तरह की कार्रवाई न करने की बात करते हुए पोस्टमार्टम न कराने की इच्छा जताई।लेकिन थानाध्यक्ष ने कानूनी प्रक्रिया का हवाला देकर पोस्टमार्टम हेतु शव को भेज अन्य प्रक्रिया में जुट गए।थानाध्यक्ष मिथिलेश राय ने बताया कि तहरीर मिली है मृतका के परिजन स्वाभाविक मौत बताकर कार्रवाई नही चाहते हैं।