नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। विशुनपुरा विकास खण्ड स्थित किसान सेवा सहकारी समिति सरपतही खुर्द में संचालक समिति के सदस्यों हेतु हुए चुनाव में 9 मे से सात सदस्य निर्विरोध चुने गए जबकि दो गांवो में जबरजस्त मुकाबलों के बीच जीत हार का निर्णय हुआ।
उक्त समिति क्षेत्र के कुल 9 गावो में से रामनगर, खजुरिया,मिठहा माफी, पिपरा बाजार, चितहा,पटेरा, सरपतही खुर्द आदि गांवों से क्रमश गायत्री देवी,सुनन्द राय,मोहन यादव,शिवनाथ,अभय मिश्रा, शम्भू,कमलधर दुवे आदि निर्विरोध सदस्य चुने गए जबकि लीलाधर छपरा से कमलावती व संध्या देवी तथा ढोरहि से मुरारी मिश्र व रामप्रताप ने प्रत्याशी के रुप मे अपना नामांकन किया था। कड़े मुकाबलों के बीच हुए चुनाव में ढोरहि से मुरारी मिश्र 154 मत पाकर अपने प्रतिद्वंदी राम प्रताप 75 को हराया जबकि लीलाधर छपरा से संध्या देवी 48 मत के साथ अपने प्रतिद्वंदी कमलावती देवी से 7 मत से विजयी हुई।
इस सप्ताह की सबसे लोकप्रिय
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबर
महराजगंज। भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) गोरखपुर इकाई की टीम ने शनिवार को बड़ी…