Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 21, 2021 | 9:21 PM
425
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। भाजपा पिपरा बाजार मण्डल कार्यकर्ताओ द्वारा मण्डल शक्तिकेन्द्र संयोजक नवनीत मिश्रा की अगुआई में पिपरा बाजार में सुझाव पत्र पेटिका के माध्यम से जन आवाम सरकार के प्रति सुझाव एकत्रित किया गया।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार पत्र पेटिका के माध्यम से जन आवाम से भाजपा सरकार द्वारा और उचित कार्य करने हेतु सुझाव की मांग की गई।जिसके क्रम में भाजपा पिपरा बाजार मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बाजार में जन आवाम से पत्र के माध्यम से सुझाव एकत्र किया।इस दौरान मण्डल शक्तिकेन्द्र संयोजक नवनीत मिश्रा ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी सरकार है जो अपने काम काज करने तरीको में आम जन से सलाह मांग रही है जो निशिचित ही उसकी साफ सुथरी छवि को दर्शाता है।उक्त कार्यक्रम में जगन्नाथ मिश्रा, बालक पासवान, रितेश जायसवाल, नंदकिशोर अग्रहरि, कृष्णा अग्रहरि, नन्हे जायसवाल, शम्भू मद्धेशिया आदि लोग ने मत पत्र पेटिका में डाले।
Topics: नेबुआ नोरंगिया