Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 20, 2021 | 6:22 PM
1294
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पिपरा बाजार/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के पिपरा जवाहिर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में दो सगे भाइयों का रिहायसी घर,घर गृहस्ती के सामान सहित नगद रुपया जल कर खाक हो गए। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
उक्त गांव निवासी सुलेमान के घर सोमवार 3 बजे के करीव अज्ञात कारणों से आग लग गई जो देखते ही देखते उनके भाई मंसूर के घर को भी अपने आगोश में ले लिया।उक्त आगजनी में जहाँ सुलेमान के घर लड़की की शादी हेतु बने लकड़ी के सामान, पम्पिंगसेट सहित नगद तथा घर गृहस्ती का सारा सामान जल कर खाक हो गया वही मंसूर का भी घर गृहस्ती का सामान जल गया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया