Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 26, 2021 | 3:01 PM
592
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर।स्थानीय थानाक्षेत्र के मीठहा माफी निवासीनि एक बेवा की रविवार सुबह गांव के ही व्यक्तियों द्वारा की गई पिटाई के चलते मेडिकल कॉलेज से लखनऊ हेतु रेफर किया गया है। जिसकी तहरीर घायल के पुत्र द्वारा थाने को दे कार्यवाही की मांग की गई है।
उक्त गांव निवासी जितेंद्र पुत्र स्व तूफानी ने तहरीर सौप बताया है कि उसकी माँ कुमारी देवी को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही कुछ लोगो द्वारा रविवार सुबह 9 बजे के करीब जानलेवा हमला कर घायल कर दिया गया था जिन्हें जिला चिकित्सालय से रेफर होने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया था जहाँ गंभीर स्थिति को देखते हुए अब लखनऊ हेतु रेफर कर दिया गया है।इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि जांच की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया