Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 13, 2022 | 6:19 PM
694
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के सरगटिया गांव में पानी टँकी निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने सामने हो गए हलाकि पुलिस की सूझबूझ से एक सम्प्रदायिक माहैल बनने से बच गया।
उक्त गांव के उत्तर तरफ एक खाली भूखण्ड पर जल जीवन योजना के तहत पानी टँकी के निर्माण हेतु बोरिंग के लिए गढ्ढे की खुदाई का कार्य हो रहा था इसी बीच गांव के कुछ वर्ग बिशेष के लोग मौके पर पहुच उक्त भूमि को कर्बले का बताते हुए हो रहे कार्य को रोकवा खोदे गए गढ्ढे को पाट दिए।सूचना आम होते ही गांव के दूरसे वर्ग के लोग मौके पर पहुच उक्त भूखण्ड को बंजर की बताते हुए पानी टँकी निर्माण कार्य को सुरु करने पर अड़ गए जिससे कुछ समय के लिए सम्प्रदायिकता का माहौल बन गया जिसकी भनक पुलिस को लग गई तत्काल हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुच दोनों पक्षो को शांत करते हुए राजस्व विभाग के आने तक उक्त कार्य को रुकवा दिया। इस सम्बंध के थानाध्यक्ष गिरिजेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि राजस्व विभाग के आने तक कार्य को रुकवा दिया गया फिरहाल माहौल शांत है सम्प्रदायिकता जैसी कोई बात नही है।