News Addaa WhatsApp Group

नेबुआ नौरंगिया: दुबौली हजारी पट्टी मंदिर के पुजारी पर हमला करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

Sanjay Pandey

Reported By:

Apr 1, 2025  |  8:45 PM

27 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नेबुआ नौरंगिया: दुबौली हजारी पट्टी मंदिर के पुजारी पर हमला करने वाले 5 अभियुक्त गिरफ्तार

खड्डा, कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बीते 29-30 मार्च की रात्रि थाना क्षेत्र के दुबौली हजारी पट्टी मंदिर के पुजारी रामलखन दास के साथ मारपीट एवं मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले 5 अभियुक्तों को नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। पुछताछ में अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल किया है।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के दुबौली हजारी पट्टी के मंदिर के महंत को बीते 29-30 मार्च को हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। सूचना पर पहुंचे नेबुआ नौरंगिया थाने के एसएचओ रामसहाय चौहान ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल पुजारी रामलखन दास को अपनी सरकारी गाड़ी से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया और अभियुक्तों के विरुद्ध मु.अ.सं. 124/2025 धारा 115(2)/352/351(3)/324(4)/131 बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गए। मंगलवार को घटित मामले को कारित करने वाले अभियुक्त अभिमन्यु गुप्ता पुत्र जवाहिर गुप्ता साकिन तेजवलिया, अरविन्द सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी तेजवलिया, शेषनाथ चौहान पुत्र रामजतन चौहान साकिन तेजवलिया, भागीरथी भारती पुत्र महन्थी प्रसाद निवासी हजारी पट्टी और ओमप्रकाश उर्फ धन्नू यादव पुत्र सन्तराज यादव साकिन हजारी पट्टी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। पूछ-ताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग कुटी के पास में रोज जाकर बैठकर गांजा व शराब पीते थे। कुटी के पास बाहर एक हैण्डपम्प है जहाँ पर पानी लेने के लिए जाते थे। हम लोग मीट मछली भी वहीं खाते थे व पानी लेने के लिए हैण्डपम्प पर जाते थे तो पुजारी डांट कर भगा देते थे। घटना वाले दिन को रात्रि में भी कुटी पर आये थे व बैठकर गांजा पीये तथा हाथ मुंह धोये तो पुजारी डांट कर भगा दिये।

इसी बात से नाराज होकर हम लोग योजना बनाकर दुबारा कुटी पर गये और पुजारी को जगा करके गाली गुप्ता देते हुए बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिये तथा कुटी में रखे समान को तोड़ फोड़ करके भाग गये। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नेबुआ नौरंगिया रामसहाय चौहान सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

संबंधित खबरें
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

तार के बाड में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के दौरान जाल फाड़ हुआ फरार
तार के बाड में फंसा तेंदुआ, रेस्क्यू के दौरान जाल फाड़ हुआ फरार

खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…

बार संघ तमकुहीराज चुनाव में अशोक कुमार राय दसवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित, अमरनाथ सिंह महामंत्री बने
बार संघ तमकुहीराज चुनाव में अशोक कुमार राय दसवीं बार अध्यक्ष निर्वाचित, अमरनाथ सिंह महामंत्री बने

कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…

कसया : दो कंटेनर ट्रकों से 35 भैंसों की तस्करी का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार
कसया : दो कंटेनर ट्रकों से 35 भैंसों की तस्करी का भंडाफोड़, चार अभियुक्त गिरफ्तार

कुशीनगर। जिले की कसया पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking