खड्डा/कुशीनगर। आगामी होली एवं रमजान त्योहारों को लेकर नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर में शुक्रवार को एसडीएम मोहम्मद जफर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। दोनों धर्मों के धर्मगुरुओं एवं संभ्रांत लोगों से सद्भावना एवं आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई।
शुक्रवार को नेबुआ नौरंगिया थाने पर एसडीएम मोहम्मद जफर की अध्यक्षता एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश चन्द्र भट्ट, नेबुआ नौरंगिया के प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। एसडीएम ने थाना क्षेत्र के सभी गांवों से होलिका दहन और शुक्रवार के रमजान का अजान आदि को लेकर समीक्षा की और समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने शुक्रवार को ही होली और अजान के लेकर विशेष निर्देश दिए। कहा त्योहार को सकुशल संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। सीओ उमेश चन्द्र भट्ट ने कहा कि त्योहारों में खलन डालने वाले बक्से नहीं जाएंगे। एसएचओ रामसहाय चौहान ने कहा कि छोटी -छोटी घटनाओं को जानकारी पुलिस से साझा करें, अवांछनीय तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर है।
इस दौरान क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, पुलिस अधिकारी सहित सैकड़ों प्रबुद्ध एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…
हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…