News Addaa WhatsApp Group link Banner

नेहरू बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय पर हुआ आयोजन

गौतम मुनि तिवारी

Reported By:
Published on: Nov 14, 2024 | 3:38 PM
221 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नेहरू बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय पर हुआ आयोजन
News Addaa WhatsApp Group Link

मथौली बाजार/कुशीनगर। हाटा तहसील अन्तर्गत ग्राम सभा परसा के डिवाइन चिल्ड्रेन एकेडमी परसा भैसही में गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : ऑपरेशन कन्विक्शन में पुलिस को बड़ी सफलता विवेचक...

जिसके मुख्य रूप से पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन से जुड़ी हुई चर्चा की गई।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा नेहरू बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न किस्म के ब्यंजन तैयार किया गया। उसमें उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबन्धक राजेन्द्र पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके की गई । विद्यालय परिवार की तरफ से विशेष प्रदर्शन करने वाले छात्रों के अभिभावकों को भी सनशाइन अवार्ड एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

विद्यालय के छात्रों द्वारा स्कूल चलो अभियान से संबंधित छात्रों को निपुण बनाने से संबंधित एवं सामाजिक कुरीतियों को दूर भगाने से संबंधित अनेकों गीत एवं नाटक प्रस्तुत किए। दहेज प्रथा से संबंधित नाटक को देखकर सभी छात्रों एवं अभिभावकों की आंखें नम हो गई देश प्रेम से संबंधित मंचन को देखकर छात्रों में एक अलग उत्साह भर गया। स्कूल चलो अभियान से अभिभावक बहुत प्रेरित हुए और अभिभावकों द्वारा यह संकल्प लिया गया की हम अपने नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय में नामांकित करा कर के निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने में सहयोग करेंगे।

नेहरू बाल दिवस के उपस्थित आगंतुको का डिजाइन चिल्ड्रेन एकेडमी के डायरेक्टर प्रशांत पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। तथा विद्यालय परिवार के शिक्षक निर्मला विश्वकर्मा , सरोज यादव, सुरभि, माधुरी, गुड़िया, विशाल सर, जे पी लाल आदि उपस्थित रहे।

Topics: मथौली बाजार

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking