News Addaa WhatsApp Group link Banner

नव निर्मित कप्तानगंज फायर स्टेशन का हुआ उद्घाटन

Farendra Pandey

Reported By:
Published on: Feb 29, 2024 | 6:27 PM
661 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

नव निर्मित कप्तानगंज फायर स्टेशन का हुआ उद्घाटन
News Addaa WhatsApp Group Link

कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय कस्बे में नव निर्मित अग्निशमन केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज किया,उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे और पुलिस अधिकारी सहित उपस्थित लोगों ने एलईडी पर देखा इसके उपरांत मुख्य अतिथि ने सरकार की उपलब्धि यों व किए गए विकास कार्यों को गिनाया गया ।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

बृहस्पतिवार को दोपहर 11 बजे नव निर्मित अग्निशमन केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया और अपने पंद्रह मिनट के संबोधन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अभी 71फायर स्टेशन की स्थापना की जा रही है l आज प्रदेश के 25जिलों में 34 अग्निशमन केंद्रों उद्घाटन एक साथ किया जा रहा है जिसमे अभी तक 14 सौ करोड़ रुपए फायर विभाग को दिया गया है प्रदेश के हर तहसीलों में स्टेशन खोले जाने का लक्ष्य रखा गया है निवेशकों के लिए एन ओ सी प्रक्रिया सरल बनाई गई है अभी तक फायर विभाग द्वारा 33 हजार दुर्घटनाएं रोकी गई है पशुओं की हानि और 1.50करोड़ की संपति नुकसान होने से बचाया जा सकता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय कुमार दुबे ने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की जब सरकार सात वर्ष पूर्व नही थी तो आग लगने की घटनाएं सुनने के बाद मौके पर जाया जाता था तो अभी एक गांव की आग बुझी नही की दूसरे गांव में आग लग जाती थी और कुशीनगर जनपद में फायर की गाड़ी नहीं खाली रहती थी तो पड़ोसी जनपद महाराजगंज से गाड़ियां मंगाई जाती थी जब तक गाड़ियां आती थी तो केवल राख ही बचा रहता था जिसके चलते लोगों का घर और फसल जल के बर्बाद हो जाता था लेकिन जब से योगी सरकार आई है तो हर तहसीलों पर फायर स्टेशन खोलने का निर्णय लेते हुए अत्याधुनिक यंत्रों से भी लैस करने का काम कर रही है ताकि किसी भी आपातकाल की स्तिथि पर नियंत्रण किया जा सके विभाग द्वारा स्कूली बच्चों और सार्वजनिक स्थलों पर भी प्रशिक्षण और शिविर लगा कर जागरूक कर रही है कप्तानगंज फायर स्टेशन का कुल अनुमानित लागत 8.84 करोड़ ₹है जिसमे प्रसाशनिक भवन व आवास है इनके पास कुल बारह स्टाप हैं l तथा एक 45सौ लीटर क्षमता का अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध है l अंत में मुख्य अग्निशमन अधिकारी पडरौना और कप्तानगंज स्टेशन के राम चन्दर यादव सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा और संचालन गुंजन मिश्रा ने किया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी, मुख्य अग्नि समन उप निदेशक/ कुशीनगर प्रभारी यशवीर सिंह, श्याम सुंदर यादव,सी ओ कसया कुंदन सिंह, एस आई अमजद अली खां, राम प्रकाश शुक्ला जेई अग्नि समन विभाग, एस ओ राजकुमार बरवार,चेयरमैन प्रतिनिधि विजय खेतान,क्षेत्रीय प्रशिक्षण प्रमुख जयप्रकाश उपाध्याय,राम प्रताप सिंह, संजय यादव,राधेश्याम पासवान,श्याम सिंह, हसीब अहमद मुकेश सिंह ,सहित अन्य अधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज सरकारी योजना

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking