Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 28, 2021 | 6:25 PM
770
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । भरोसेमंद वेबसाइट न्यूज अड्डा ने पिछले 25/26 को चलाई थी प्रमुखता से खबर घर से मेला देखने गए बच्चे रास्ते भटक गए थे,जिसको सकुशल परिजनों को कोतवाली पडरौना के पुलिसकर्मियों ने सौपा था, इस खबर को संज्ञान लेकर एडीजी ज़ोन गोरखपुर अखिल कुमार ने प्रशिक्षण धीन उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार,आरक्षी विनोद गुप्ता, आरक्षी आसुतोष यादव को मानवीय कार्य की सराहना करते हुए इन पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
सनद हो लोकप्रिय ,विश्वसनीय वेबसाइट न्यूज अड्डा हमेसा समाज के साथ पुलिस महकमे की अच्छाईयों को प्रमुखता से उजागर करता है। एडीजी द्वारा हमेशा सरहानीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को समय -समय से उनका मनोबल का बढाने का कार्य किया जाता है। जिससे मातहत हमेशा उनके निर्देशो के पालन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते।
घर से मेला देखने गए रास्ता भटके हुए बच्चों को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द करने वाले पुलिस कर्मियों के मानवीय कार्य की सराहना करते हुए #AdgZoneGkr Mr. Akhil Kumar द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। pic.twitter.com/W7sujPxRKc
— ADG ZONE Gorakhpur (@AdgGkr) October 28, 2021
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना