Reported By: सुनील नीलम
Published on: Apr 4, 2025 | 7:05 PM
160
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
निखर रही सरकारी विद्यालयों के छात्रों की प्रतिभा :
– वार्षिकोत्सव व आशीर्वचन समारोह
– सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
तुर्कपट्टी/कुशीनगर
कंपोजिट विद्यालय गुरवलिया में वार्षिकोत्सव, नवीन नामांकन उत्सव, शारदा कार्यक्रम और आशीर्वचन समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इसमें शैक्षणिक, खेलकूद और उपस्थिति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।
मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरुणेंद्र राय ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्रों में असीम प्रतिभा होती है, जरूरत सिर्फ सही दिशा देने की है। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे न केवल पढ़ाई बल्कि अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षक कल्याण परिषद के जिला मंत्री अभिमन्यु प्रसाद ने कहा कि सरकारी विद्यालयों की गुणवत्ता लगातार बेहतर हो रही है। यहां पढ़ने वाले छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेल और विज्ञान के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कवि नंदलाल विद्रोही ने कहा कि जब विद्यार्थियों को उचित मंच मिलता है, तो वे अपनी प्रतिभा से सभी को चौंका देते हैं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे किसी से पीछे नहीं हैं, वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं। समारोह के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, आरंभ है प्रचंड, सोशल मीडिया नृत्य और कजरी नृत्य जैसी करीब 25 नृत्य नाटिकाओं की शानदार प्रस्तुतियां हुईं, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयंत शाही ने की, जबकि संचालन राजीव कुशवाहा और महेश कुमार ने किया। प्रधानाध्यापक विनोद सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र श्रीवास्तव, आनंद पाठक, कमलेश उर्फ मनन मिश्र, जूशिसं अध्यक्ष बांकेबिहारी लाल, मंत्री योगेंद्र शर्मा, राजकुमार राय, अनिल चौरसिया, राजेश बौद्ध, सत्यनारायण गुप्ता, बालकृष्ण, सुनील प्रसाद, शैलेंद्र प्रसाद, स्वतंत्र सिंह, राजेश कुमार, समीर सिंह, एजाज अहमद, धनन्जय प्रसाद, आफताब आलम, विजय राय, अंकुर प्रजापति, मुकेश यादव, अखिलेश कुमार, सुनील मद्धेशिया, रुबी, प्रियंका, आफरीन, खुशी और जूली आदि उपस्थित रहे।
————–
इन छात्रों को किया गया सम्मानित
शैक्षणिक प्रदर्शन : कक्षा एक से आठ तक प्रथम स्थान पाने वाले शब्बू खातून, आस्था, आदर्श प्रजापति, गौरव वर्मा, शिवानी, सोनम प्रसाद, अमृता प्रजापति और आशी गुप्ता।
उपस्थिति पुरस्कार : शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले अंकित गुप्ता और संजीव शर्मा।
छात्रवृत्ति परीक्षा : सन्नी कुशवाहा और अमृता प्रजापति को सफलता के लिए सम्मानित किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी : अमृता प्रजापति को बीएसए द्वारा तीन हजार रुपये और टेबलेट से पुरस्कृत किया गया।
बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता : जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले पल्लवी, अमृता, सोनू कुशवाहा, आदित्य यादव, सुगम भारती, अनुज भारती और अंकित खरवार को मेडल, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
Topics: कुशीनगर समाचार