Reported By: सुनील नीलम
Published on: Nov 9, 2024 | 7:04 PM
170
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
तुर्कपट्टी। राज आईं हाॅस्पिटल गोरखपुर के तत्वावधान में आनन्द मेडिकल हाॅल गुरवलिया पूर्वी चौराहा पर निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन आज किया जाएगा।
इसमें आंखों का निःशुल्क जांच किया जाएगा। जांच के दौरान अगर मरीज के आंखों में किसी भी प्रकार की परेशानी की जानकारी सामने आती हैं तो उसका निःशुल्क इलाज राज आईं हाॅस्पिटल के द्वारा किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ सुबह 10 बजे से व शाम 4 बजे तक चलेगा।
शिविर में आने के लिए आधार कार्ड के साथ चालू मोबाइल नंबर लेकर आना अनिवार्य हैं। शिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह कुशवाहा होंगे।
Topics: तुर्कपट्टी