News Addaa WhatsApp Group

नये साल को सैलानियों ने किया सेलीब्रेट, जमकर की मस्ती

Sanjay Pandey

Reported By:

Jan 1, 2026  |  6:51 PM

253 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
नये साल को सैलानियों ने किया सेलीब्रेट, जमकर की मस्ती
  •  मछली भूजा की दुकानों पर शाम तक लोगों ने लिया जायजा

खड्डा/कुशीनगर। साल के पहले दिन नववर्ष 2026 पर पिकनिक स्पाट बने पनियहवा पुल पर गुरुवार की सुबह से ही सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया। दूरदराज से आये युवाओं व नौजवानों की टोलियों ने छितौनी-बगहा पुल सहित बालू के रेत पर अपने-अपने ढंग से नववर्ष का स्वागत किया। युवाओं ने टापू पर बनें गोवा के जैसे पिकनिक स्पाट पर मोटर वोट से जाकर सैर सपाटा कर जमकर सेल्फी ली व मोटरवोट का लुफ्त उठाया।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

नववर्ष पर पिकनिक स्पाट बने पनियहवा में गुरुवार को सुबह से ही सैलानियों का जमावड़ा शुरू हो गया। डीजे की धुन पर युवक थिरकते रहे तो युवक, युवतियों ने गंडक नदी पर बने रेल पुल पर खूब सेल्फी भी ली। गंडक की रेत पर हजारों लोगों ने पिकनिक मनाया और अपने अपने टोली के साथ नदी किनारे बैठकर पार्टी में बने भोजन का स्वाद चखा। इसके साथ ही प्रसिद्ध मछली भूजा की सजी दुकानों पर काफी भीड़ जुटी रही। इस बार प्रशासन द्वारा सुरक्षा को लेकर काफी चौकसी दिखाई गई, रेल ट्रैक पर जगह- जगह फोर्स की तैनाती दिखी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अखिलेश यादव, चौकी इंचार्ज अजय यादव सुबह से ही सुरक्षा को लेकर कमान सम्भालते रहे। वहीं हनुमानगंज के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पनियहवा चौराहे सीमावर्ती जनपद महराजगंज, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया व बिहार के गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण से ट्रेन, लक्जरी, तीन पहिया व दो पहिया वाहनों से हजारों की संख्या में लोग पनियहवा से लेकर बिहार सीमा तक जगह-जगह पर पिकनिक मनाने में जुटे रहे। कुछ युवाओं ने दुस्साहस दिखाते हुए रेल पुल पर सेल्फी लिए तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें हटाया। कुछ लोग मदनपुर देवी स्थान पर जाकर पूजा-पाठ भी किया। सैकड़ों लोग यहां की मशहूर मछली चेपुआ, रोहू, ग्रास, मंगूरी, टेंगर आदि का दुकानों में बैठकर जायका लिया। बिहार में शराब बंदी से परेशान लोग पनियहवा आकर मछली-भूजा के साथ शराब के शौकीनों ने भी लुत्फ उठाया।

बाल्मीकि टाइगर रिजर्व में पिकनिक मनाने की सख्त मनाही:

पनियहवा से मदनपुर जंगल होकर नेपाल के त्रिवेणी जाने वाले व जंगलों में पिकनिक मनाने वाले सैलानियों को मायूस होना पड़ा, बीटीआर वन प्रशासन ने मदनपुर चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन तलाशी ली।

संबंधित खबरें
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत
पशुबाड़े में लगी आग, पशुपालक की जलकर मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौगावा गांव का है मामला खड्डा, कुशीनगर। खड्डा तहसील…

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए कुल 21मामले

हाटा कुशीनगर । स्थानीय तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार भवन में उपजिलाधिकारी योगेश्वर सिंह…

कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!
कुशीनगर : दरोगा और सिपाही लाइन हाजिर..!

कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking