Reported By: न्यूज अड्डा कसया and न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 5, 2022 | 4:31 PM
589
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की मूर्ति पर पूर्व प्राचार्य डॉ. अमृतांशु शुक्ला सर एवम् समस्त कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर विधिवत शास्त्री विधि से पूजा पाठ किया गया तथा प्रार्थना की कि मां शारदे आने वाले समय में संपूर्ण विश्व को करोना की वैश्विक बीमारी से मुक्त दिलाएं तथा संपूर्ण जीव धारियों का कल्याण करें!
विद्यालय प्रांगण में समस्त कर्मचारियों ने विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती से विश्व का कल्याण करने एवं सभी के उत्कर्ष के लिए कल्याण प्रार्थना की गई। इस पवित्र अवसर पर पूर्व प्राचार्य डॉ अमृतांशु शुक्ला सर, डॉ.त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, डॉ दुर्गेश मणि त्रिपाठी,डॉ राजेश कुमार जायसवाल, डॉ सुबोध प्रकाश गौतम, डॉ अर्जुन सोनकर,डॉ विनोद सिंह, संजय कुमार गौंड, भीम ,अशोक, प्रफुल्लचंद्र, घनश्याम,राजकिशोर एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Topics: कसया